×

IPL 2022 GT vs CSK Highlights गुजरात ने चेन्नई को 3 विकेट से दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में  लीग के 29 वें मैच के तहत  गुजरात टाइटंस   का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से हुआ । पुणे में खेले गए इस मैच के तहत  गुजरात ने चेन्नई को  3 विकेट से करारी मात दी । मुकाबले में  गुजरात ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया ।

IPL 2022 GT vs CSK Live चेन्नई सुपरकिंग्स ने  गुजरात टाइटंस को दिया 170 रनों का लक्ष्य 
 

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए रितुराज  गायकवाड़ के  दमदार अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाए। रितुराज गायकवाड़ ने   48 गेंदों में 5 चौके और इतने ही छक्के समेत  73 रन बनाए। वहीं अंबाती रायडू ने 31 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली ।

IPL 2022 GT vs CSK हार्दिक पांड्या फिर हुए चोटिल, जानिए कब तक हो पाएगी वापसी
 

कप्तान रविंद्र  जडेजा 22 रन बनाकर नाबाद रहे ।इसके अलावा  शिवम दुबे ने भी 19 रन का योगदान दिया।गुजरात के लिए अल्जारी जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए। वहीं  मोहम्मद शमी और  यश दयाल  ने 1-1 विकेट लिए। दूसरी ओर इसके जवाब में  गुजरात टाइटंस ने  19.5 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाकर जीत अपने नाम की।गुजरात की जीत की इबारत   डेविड मिलर ने  लिखी ।

IPL 2022 PBKS vs SRH Highlights  हैदराबाद ने लगाया जीत का चौका, पंजाब को 7 विकेट से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स
 

किलर मिलर ने  51 गेंदों में   8 चौके और  6 मदद से   नाबाद 94 रन बनाकर  अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए  प्लेयर ऑफ  द मैच चुने गए।इसके अलावा कप्तान राशिद खान ने 21 गेंदों  में 40  रन की पारी  खेली । हार्दिक की गैरमौजूदगी में चेन्नई के खिलाफ गुजरात की कप्तान   राशिद खान ने की। चेन्नई के लिए डेवन ब्राव ने तीन विकेट  लिए। महेश दीक्षाना ने दो विकेट चटकाए।  वहीं    मुकेश  चौधरी और   रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।



IPL 2022 GT vs CSK Highlights गुजरात ने चेन्नई को 3 विकेट से दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO