×

IPL 2022, DC vs SRH David Warner ने ध्वस्त किया  Chris Gayle का बड़ा रिकॉर्ड

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   डेविड वॉर्नर ने बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर  क्रिस  गेल का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर  दिया।वॉर्नर के  दमदार प्रदर्शन  के दम पर मुकाबले में   दिल्ली को 21 रनों से    शानदार जीत मिली। डेविड वॉर्नर ने मुकाबले में तूफानी जलवा दिखाते हुए 58 गेंदों  में 92 रन की पारी खेली,

IPL 2022 SRH के खिलाफ जीत के साथ DC ने Points Table में मचाई खलबली 

उन्होंने 12 चौके और तीन लंबे छक्के लगाए। डेविड वॉर्नर ने पहले क्रीज पर संभलकर  बल्लेबाजी की और    फिर गेंदबाजों की जमकर  धुनाई की।बता दें कि वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल ने टी 20 करियर में  88 अर्धशतक दर्ज हैं ।अब डेविड वॉर्नर ने  उनका  एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।

IPL 2022 DC vs SRH Highlights दिल्ली -हैदराबाद के मैच में हुई चौकों की बरसात, देखें VIDEO यहां

वॉर्नर ने अपने    करियर में  89हाफ सेंचुरी लगाई हैं ।  इस मामले में   77  अर्धशतक के साथ विराट कोहली तीसरे नंबर पर है । इसके बाद केकेआर के विस्फोटक  ओपनर     एरोन फिंच का नाम आता है जिन्होंने 70 अर्धशतक लगाए हैं। हैदराबाद के खिलाफ  बड़ी पारी खेलते हुए ही वॉर्नर ने  टी 20 क्रिकेट में   400 छक्के  भी पूरे कर लिए हैं।

IPL 2022 DC vs SRH Highlights इन दो बल्लेबाजों ने मैच में जमकर उड़ाए गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO

मुकाबले की बात की जाए तो  ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने  टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट   गंवाकर  207 रन बनाए।सनराइजर्स हैदराबाद  को जीत के लिए  208 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में   8 विकेट गंवाकर 186 रन ही बना पाई। डेविड वॉर्नर ने  इस सीजन ही दिल्ली का हिस्सा बने हैं। मौजूदा सीजन में उन्होंने अपनी टीम के लिए अब तक दमदार प्रदर्शन ही करके दिखाया है। वॉर्नर की मैच जिताऊ पारियों से वॉर्नर को काफी फायदा हो रहा है।