×

IPL 2022 CSK vs RCB चेन्नई की भिड़ंत होगी बैंगलोर से, जानिए कैसा है मौसम और पिच का हाल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2022 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत   रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाली है। दोनों टीमें डॉ.  डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में  आमने -सामने होंगी।मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से  शाम 7.30 बजे  से खेला जाएगा। मुकाबले से पहले  हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं। डीवाई पाटिल  स्टेडियम  पर 15 वें सीजन के चार मैच खेले गए हैं।

IPL 2022 गुजरात के खिलाफ जीत के बाद SRH के लिए आई बुरी ख़बर,  बाहर हुआ ये खिलाड़ी
 


यहां रात के वक्त ओस  अपनी  भूमिका निभाती है ।इस मैदान पर    आरसीबी की टीम 205 रन बनाकर भी हार चुकी है ।   इस मैदान पर   टॉस की अहम भूमिका  रह सकती है।टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  करने का फैसला सही साबित हो सकता है।  चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा इस सीजन में  तीन बार टॉस हार चुके हैं, लेकिन  ऐसे में टीम की मुश्किलें टॉस   के मामले में फिर बढ़ने वाली  हैं।

IPL 2022 SRH vs GT हार्दिक पांड्या के हेलमेट पर लगी गेंद तो टेंशन में आ गईं वाइफ नताशा, वायरल हुआ रिएक्शन

चेन्नई का मौजूदा सीजन में शर्मनाक प्रदर्शन रहा है । वह लगातार चार मैच हार चुकी है । ऐसे में  अब आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में     चेन्नई को खेल के हर क्षेत्र में  बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मुख्य कोच स्टीफन  फ्लेमिंग  ने भी स्वीकार किया है कि लगातार चार  हार से मौजूद चैंपियन टीम का आत्मविश्वास डगमगा गया है ।

SRH vs GT, IPL 2022 मोहम्मद शमी के कैच ड्रॉप करने पर भड़के कप्तान हार्दिक पांड्या , वायरल हुआ VIDEO 

चार बार की चैंपियन चेन्नई   ने अभी तक  उसी तरह की क्रिकेट नहीं खेली है जिसके लिए वह जानी जाती है।माना  जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व की  कमी भी चेन्नई को खेल रही है।   धोनी ने   आईपीएल 2022  के शुरु होने से पहले     चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी थी।दूसरी ओर  आरसीबी  नए कप्तान फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में    शानदार प्रदर्शन कर रही है।