IPL 2022 CSK vs PBKS चेन्नई और पंजाब के बीच टक्कर, जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल के 15 वें सीजन में रविवार को अहम मुकाबला चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मैच इस सीजन का 11वां मुकाबला होगा। मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुकाबले से पहले हम यहां दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों पर गौर कर रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब तक किस टीम का पलड़ा भारी रहा है। आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 25 मैच खेले गए हैं ।इन मैचों में से 15 के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स तो वहीं 10 मुकाबलों में पंजाब को जीत हासिल हुई । आईपीएल 2014 में फाइनल मैच में दोनों टीमें को बीच भिड़ंत भी हुई थी जहां पंजाब का खिताबी सपना सीएसके ने तोड़ा था ।
चेन्नई सुपरकिंग्स तो अब तक चार बार ट्रॉफी उठा चुकी है, लेकिन पंजाब किंग्स का खिताब जीतने का सपना अधूरा है। दोनों टीमों के आंकड़े यही जाहिर करते हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स का पंजाब पर अब तक दबदबा रहा है।लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद दोनों टीमें काफी ज्यादा बदल चुकी हैं।
ऐसे में पुराने आंकड़े ज्यादा मायने नहीं करते हैं। मौजूदा सीजन के तहत ही रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का अब तक निराशाजनक प्रदर्शन रहा है।सीएसके अपने लगातार दो मैच गंवा चुकी है। पंजाब किंग्स ने अपने खेले शुरुआती दो मैचों में से एक तहत जीत दर्ज की है, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा ।