IPL 2022, CSK VS PBKS पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए दिया 181 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2022 में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स से हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है । आज यहां टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही ।
पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाने का काम किया। पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया ।उन्होंने 32 गेंदों में 5 चौके और पांच छक्के की मदद से 60 रनों की तूफानी पारी खेली । मुकाबले में पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही थी । कप्तान मयंक अग्रवाल महज 4 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। हालांकि मयंक के साथ ओपनर शिखर धवन ने 24 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली।
पंजाब के लिए डेब्यू मैच खेल रहे जीतेश शर्मा ने 17 गेंदों में तीन छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली। दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा दो-दो विकेट ड्वेन प्रीटोरियस और क्रिस जॉर्डन ने लिए।वहीं मुकेश चौधरी, डवेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए ।
इस मुकाबले में अगर चेन्नई सुपरकिंग्स को अगर जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजों को दमदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा। रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा सीजन में लगातार दो मैच गंवा चुकी है । आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सीएसके ने सीजन के पहले दो मैच लगातार गंवाए हैं।