×

IPL 2022 Bhuvneshwar Kumar के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर फैंस होंगे हैरान 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा    भुवनेश्वर कुमार  की गिनती  दुनिया के बेहतरीन तेज  गेंदबाजों में होती है। पर आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए   भुवी  के नाम ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया , जिसकी  कल्पना भी शायद ही किसी ने नहीं की होगी। भुवी ने  गुजरात के खिलाफ   मैच के पहले ही ओवर में  11 रन वाइड में लुटाए।

IPL 2022 गुजरात टाइटंस पर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद जानिए कितनी बदल गई Points Table

इसी के साथ उनके नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज  हो गया । सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल का यह संयुक्त रूप से सबसे महंगा   शुरुआती  ओवर रहा है। बता दें कि साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन ने आरसीबी के खिलाफ पारी के पहले ओवर में  17 रन दिए थे।

IPL 2022 SRH vs GT Highlights हैदराबाद -गुजरात के मैच में देखने को मिले जबरदस्त चौके, आप भी देखें VIDEO 

अब भुवनेश्वर कुमार   भी पूर्व तेज गेंदबाज  डेल स्टेन की बराबरी कर चुके हैं।डेल स्टेन और भुवनेश्वर कुमार का नाम पारी के  शुरुआती ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है । पहले स्थान पर   संयुक्त रूप से दोनों का नाम है लेकिन दूसरे स्थान पर  भुवनेश्वर कुमार का ही नाम है । साल 2016 में केकेआर  के  खिलाफ हैदराबाद के लिए पहला ओवर डलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने  13 रन खर्च किए थे।

IPL 2022 SRH vs GT Highlights केन विलियमसन ने ताबड़तोड पारी में जड़े गगनचुंबी छक्कें, VIDEO देखें 

भुवी  ने आईपीएल 2022 की नीलामी  में  सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.20  करोड़ में खरीदा था । मेगा नीलामी में  भुवनेश्वर कुमार  का बेस प्राइस  दो करोड़ रुपए था । भुवनेश्वर कुमार ने 2020-21 के दौरान  भी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे । भुवनेश्वर कुमार ने हालांकि गुजरात  टाइटंस के गेंदबाजी में  कमाल करते हुए  महत्वपूर्ण दो विकेट झटके हैं , जिसमें उन्होंने  शुभमन गिल और अभिनव मनोहर का विकेट  लिए जाने का काम किया ।