×

IND vs SL: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah वनडे सीरीज हुए बाहर 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरु होने वाली वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।बता दें कि बुमराह की हाल ही में लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी हुई थी, अब वह फिर से बाहर हो गए हैं। बता दें कि भारतीय टीम पहले वनडे के लिए गुवाहाटी पहुंच गई है, लेकिन बुमराह उनके साथ नहीं गए हैं।

IND VS SL :  KL Rahul या ishan kishan, श्रीलंका के खिलाफ किसे मिलेगा बतौर विकेटकीपर मौका
 

बीसीसीआई के सूत्रों की माने तो बोर्ड ने बुमराह को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। बता दें कि पहले  बीसीसीआई ने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बना लिया गया है। गौरतलब हो कि बुमराह सितंबर 2022  से ही भारतीय टीम से दूर हैं,इसके चलते उन्होंने पिछले साल खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप को भी मिस किया।

 Test सीरीज में Team India के लिए काल बनेगा ये कंगारू गेंदबाज, सामने आई बड़ी वजह

बता दें कि टीम इंडिया को इस साल विश्व टेस्ट चैंपयिनशिप का फाइनल और  वनडे  विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट्स खेलने हैं।इन टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए बुमराह की अहमियत हो जाती है।बुमराह पूरी तरह से फिट होने के बाद ही टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे।

शतक जड़ने के बाद भी Suryakumar Yadav का प्लेइंग इलेवन से कटेगा पत्ता, ये खिलाड़ी लेगा उनकी जगह
 

बुमराह ने भारत के लिए 30 टेस्ट,72 वनडे और 60 टी 20 मैच  खेले हैं ।टीम इंडिया का यह घातक गेंदबाज  टेस्ट में 128 विकेट, वनडे 121 विकेट और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  70  विकेट ले चुके हैं। बता दें कि भारतीय टीम 10 जनवरी से तीन वनडे मैचों की अहम सीरीज खेलने वाली है।