IND vs SA कुलदीप यादव ने मैजिक बॉल पर मार्कराम को किया बोल्ड , 2019 विश्व कप याद हुई ताजा,देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है।इस मुकाबले के तहत ही चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी मैजिक बॉल से महफिल लूटी है। महीनों बाद मैदान पर लौटे कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के बैटर एडम मार्कराम को अपने जाल में फंसाया । मार्कराम कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड होकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
IND vs SA 1st ODI Live दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को दिया 250 रनों का बड़ा लक्ष्य
T20 World Cup 2022 से पहले इस घातक गेंदबाज को पता चली Team India की बड़ी कमजोरी, खुद किया खुलासा
आखिरी गेंद को एडम मार्कराम ने डिफेंड करने के प्रयास में बैट और पैड के बीच में गैप बना बैठे और कुलदीप की गेंद ने ऑफ स्टंप हिट किया।कुलदीप यादव की मैजिक बॉल को देखकर 2019 विश्व कप की याद आ गई। गौर करने वाली बात है कि कुलदीप ने 2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को डाली थी , जहां पर वो बोल्ड हो गए थे।
T20 World Cup 2022 में विराट -रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए बनेगा काल
इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच की बात की जाए तो यह बारिश की वजह से 40-40 ओवर किया गया । मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 40 ओवर में 4 विकेटपर 249 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरी क्लासेन ने 63 गेंदों नाबाद 75 और हेनरी क्लासेन ने 65गेंदों में 74 रन की पारी खेली। वहीं क्विंटन डीकॉक ने 54 गेंदों मं 48 और जानेमन मलान ने 42 गेंदों में 22 रन की पारी का योगदान दिया।