×

IND vs SA इस भारतीय खिलाड़ी पर भड़के दिग्गज Kapil Dev, जानिए क्या कुछ कहा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टीम इंडिया   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज खेल  रही है। इस बीच  पूर्व भारतीय कप्तान  कपिल देव ने टीम इंडिया के एक बल्लेबाज की जमकर आलोचना की है । कपिल इस खिलाड़ी के लगातार खराब प्रदर्शन से खफा बैठे हैं। वैसे तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में  ऋषभ पंत  खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और इसके बाद   संजू सैमसन को  मौका दिए जाने की बात कही जा रही है  ।

IND VS IRE भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने किया टीम का ऐलान, देखें टीम यहां

लेकिन  इसके उलट  दिग्गज कपिल देव ने संजू सैमसन की  आलोचना की है। दरअसल कपिल देव से जब पूछा गया कि ऋषभ पंत, ईशान  किशन, रिद्दिमान साहा और संजू सैमसन में से बेस्ट  विकेटकीपर कौन हैं तो उन्होंने कहा कि अगर आप कार्तिक-ईशान और संजू की बात करें तो  वह सब एक ही लेवल के हैं।
NZ को  लगा बड़ा झटका Kane Williamson के बाद ये खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव 
 

कपिल देव संजू सैमसन की जमकर  आलोचना करते नजर आए हैं। दिग्गज कपिल देव ने कहा कि  बल्लेबाजी के  नजरिए से देखा जाए तो सब एक दूसरे के बराबर हैं ।अपना दिन होने पर कोई भी कमाल कर सकता है लेकन मैं संजू सैमसन से खासा निराश हूं, उनके पास टैलेंट काफी है लेकिन  वो एक दो मैच में कमाल दिखाते हैं  और फिर फेल हो  जाते हैं।

ICC ODI Ranking बाबर और इमाम ने  अपने देश के नाम की बड़ी उपलब्धि, पाकिस्तानी फैंस हुए गदगद

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली  जा रही 5 टी 20 मैचों की सीरीज में  संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है।आईपीएल 2022 में संजू सैमसन को मौका मिला था और उन्होने ठीक ठाक प्रदर्शन किया था। वैसे आपको बता दें कि  संजू सैमसन का  आईपीएल में तो शानदार प्रदर्शन रहा है लेकिन वह  टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं।