×

IND vs SA हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक के साथ की ऐसी हरकत, बुरी तरह भड़ंके फैंस, देखें VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी  20 मैच   के तहत  दोनों खिलाड़ियों को मौका दिया  गया। हार्दिक पांड्या ने  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ   बल्ले से जलवा  दिखाया।उन्होंने  12 गेंद  में 250 रन  से ऊपर की स्ट्राइक  रेट से  नाबाद 31 रन ठोके और टीम इंडिया को 200 रन के स्कोर के पार पहुंचाने में   अहम रोल निभाया ।

PAK vs WI  पाकिस्तान -वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे, जानिए भारत में कब-कहां देखें लाइव

हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी से फैंस नाखुश थे लेकिन  आखिरी   के ओवर में दिनेश कार्तिक के साथ उन्होंने ऐसी हरकत कर दी, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी झेलनी पडी। हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक के साथ ऐसा क्या किया , जिसकी वजह से फैंस का गुस्सा फूट पड़ा।

IND VS SA Umran Malik को नहीं मिला Playing 11 में मौका तो सोशल मीडिया पर भड़क गए फैंस

बता दें कि दिनेश कार्तिक  भारतीय पारी के आखिरी ओवर में  ऋषभ पंत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे । यह  ओवर एनरिक नॉर्खिया फेंक रहे थे ।कार्तिक पहली गेंद पर कोई रन  नहीं बना सके।उन्होंने दूसरी गेंद को मिडविकेट की ओर खेला और अपना खाता खोल लिया ।

IND VS SA बतौर कप्तान पहले ही टी 20 मैच में मिली हार के बाद कप्तान Rishabh Pant ने दिया बड़ा बयान

हार्दिक पांड्या स्ट्राइक पर आ गए थे ।उन्होंने नॉर्खिया  की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मार दिया।नॉर्खिया न की अगुली गेंद पर   भी हार्दिक ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला, लेकिन वो रन लेने   के लिए  भागे नहीं और  इस  वजह से दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक  नहीं मिली ।जबकि इस गेंद पर आसनी से एक रन मिल सकता था।आखिरी  गेंद पर  हार्दिक  ने दो रन लिए और इस तरह भारत ने 20 ओवर में 211 रन बनाए। कार्तिक इस ओवर में 2 गेंद ही खेल पाए।

Bad attitude by Hardik pandya for not giving strike to Dinesh karthik, doesn't know how to respect senior.

Lol hitting on flat decks of 55m shorter long on boundary and consider himself oversmart, dream for him to finish game like DineshKarthik did in Nidhas trophy.#INDvsSA