×

IND vs SA अर्शदीप सिंह ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

 

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में मिली जीत के हीरो  युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे हैं। उन्होने पहले टी 20 मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रच दिया । अर्शदीप सिंह ने पॉवर प्ले में तीन विकेट अपने नाम किए। वह दक्षिण अफ्रीका  के खिलाफ टी 20  में ऐसा करने वाले   पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं ।

IND VS SA अर्शदीप सिंह के मुरीद हुए K L Rahul, घातक गेंदबाज को लेकर कही ये बात
 


मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डीकॉक को अपना शिकार बनाया।इसके बाद इसी ओवर में अर्शदीप ने रोसी को आउट किया। वह पांचवीं गेंद पर  आउट हुए।अर्शदीप ने पॉवर प्ले में तीन  विकेट लिए और इसी के साथ वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20  प्रारूप में  ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 4 ओवर फेंके और इस दौरान  32 रन देकर तीन विकेट झटके ।

रिटायरमेंट के बाद भी Suresh Raina फील्डिंग में हिट, 'सुपरमैन' बनकर यूं लपका शानदार कैच

 बता दें कि  भारतीयटीम टी 20 विश्व कप 2022 से पहले  दक्षिण  अफ्रीका के  खिलाफ तीन टी 20 मैचों की  सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मैच में  अर्शदीप  सिंह ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है ।अर्शदीप सिंह काफी युवा गेंदबाज हैं।

Jasprit Bumrah को लेकर आई बहुत बुरी ख़बर, T20 WC से पहले Team India की बढ़ी टेंशन

उन्होंने हाल ही के समय में भारतीय टीम में जगह बनाई है।अर्शदीप सिंह ने अब तक भारत के लिए 12 टी 20 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 17 विकेट दर्ज हैं।    यह युवा तेज गेंदबाज आईपीएल में खुद को साबितकर चुका है। अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन से दिग्गज खिलाड़ी भी प्रभावित हैं।कप्तान  रोहित शर्मा भी अर्शदीप सिंह  को काफी प्रभावित कर चुके हैं।