IND vs SA लखनऊ में खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले बुरी ख़बर है कि बारिश ख़लल डाल सकती है।
IND VS SA 1st ODI भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे, कब-कहां-देखें लाइव प्रसारण
बता दें कि मैच से एक दिन पहले बुधवार को लखनऊ में जोरदार बारिश ने दस्तक दे दी है । मौसम विभाग की माने तो छह अक्टूबर को भी लखनऊ में पूरे दिन बारिश की संभावना है ।ऐसे में यह वनडे मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है ।इससे पहले वर्ष 2020 में कोविड-19 के कारण इकाना में खेला जाने वाला टी 20 मैच भी रद्द करना पड़ा था। उस मैच में भी भारत की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होनी थी ।
T20 World Cup 2022 से बाहर होने के बाद बुरी तरह दुखी हुए Jasprit Bumrah, ट्वीट कर कही यह बात
बताया जाता है कि इकाना स्टेडियम की जल निकाली प्रणाली अत्याधुनिक है और बारिश का पानी महज 30 मिनट के अंदर मैदान से बाहर निकाल कर उसे खेलने लायक बनाया जा सकता है। इस स्टेडियम में पहली बार भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम वनडे मैच खेलेगी ।
IND VS SA KL Rahul को आराम दिए जाने पर इस दिग्गज ने खड़े किए सवाल, जानिए क्या कहा
इससे पहले भारत यहां विंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी 20मैच खेला है।लखनऊ की पिच की बात की जाए तो यह काफी संतुलित है । यहां बल्लेबाजों को फायदा मिलता है । पिचें काली मिट्टी से बनी होती हैं और इसलिए गेंदबाज विकेट से महत्वपूर्ण उछाल निकाल सकेंगे, जिससे तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों को फायदा होगा। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने युवा और स्टार खिलाड़ियों को प्रमुख रूप से मौका दिया है।