IND vs NZ: कब और कहां खेले जाएंगे टी-20 और वनडे मैच, जानिए सीरीजों का पूरा शेड्यूल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही मैचों के टी20 सीरीज खेलने वाली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम सबसे पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
Team India में लंबे वक्त के बाद वापसी से गदगद हुए Prithvi Shaw, दिया ये रिएक्शन
दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 21जनवरी को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची के जेएसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs SL: आखिरी वनडे में Team India रचेगी, तोड़ सकती है ऑस्ट्रेलिया का बड़ा रिकॉर्ड
वहीं दूसरा टी20 मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि वनडे सीरीज के तहत भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है।
IND vs SL: रोहित शर्मा बड़ा कीर्तिमान छूने के नजदीक, आखिरी वनडे में करना होगा ये काम
वहीं टी20 सीरीज के तहत हार्दिक पांड्या कप्तानी करते नजर आएंगे। टी20 सीरीज के तहत विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बीसीसीआई बड़ा फैसला ले चुकी है कि टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों को ही मौके दिए जाएं।भारतीय टीम इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रही है।हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू धरती पर भारतीय टीम ने वनडे और टी20 सीरीज जीती है। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ लय जारी रखना चाहेगी।
न्यूजीलैंड बनाम भारत सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे – 18 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा वनडे – 21 जनवरी, रायपुर
तीसरा वनडे – 24 जनवरी, इंदौर
पहला टी20 – 27 जनवरी, रांची
दूसरा टी20 – 29 जनवरी, लखनऊ
तीसरा टी20 – 1 फरवरी, अहमदाबाद