IND vs NZ पहले ही वनडे में टीम इंडिया पर मंडराया हार खतरा, सामने आई बड़ी वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होने वाली है। वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को होने वाला है । मैच से पहले बुरी ख़बरी आई है और टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा गया है ।दरअसल पिछले कुछ आंकड़े न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के अच्छे नहीं हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए अंतिम पांच वनडे मैचों की बात करें तो टीम इंडिया एक में भी जीत हासिल नहीं कर सकी है ।
कीवी टीम ने 4 मैच में जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबले का रिजल्ट भी नहीं निकल सका ।इसमें 2019 वनडे विश्व कप का सेमीफइनल भी शामिल है ।मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच के तहत विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को 18 रनों से हार मिली थी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
2022 में टीम इंडिया ने अंतिम बार न्यूजीलैंड से उसी के घर में वनडे सीरीज खेली थी तब उसे तीन मैचों की सीरीज में 0-3 से हार मिली थी । उस सीरीज में हेमिल्टन में खेले गए मैच में भारत को 4 विकेट से हार मिली थी ।
IND VS NZ टीम इंडिया के ये 5 खतरनाक खिलाड़ी वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ मचाएंगे तबाही
वहीं ऑकलैंड के दूसरे वनडे मैच में 22 रनों से और अंतिम वनडे मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।टीम इंडिया की निगाहें। इस बार कमाल करने पर रहने वाली हैं।वैसे भी भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड को टी 20 सीरीज के तहत मात देने का काम किया ।टीम इंडिया वनडे सीरीज के तहत भी अपनी लय जारी रखना चाहेगी ।