×

IND vs NZ श्रेयस अय्यर ने खेली यादगार पारी, न्यूजीलैंड की धरती पर रचा इतिहास
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के तहत श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया।उ्न्होंने धमाकेदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड की धरती पर इतिहास रचा दिया।न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के तहत श्रेयस अय्यर ने 76 गेंदों पर  80 रनों की पारी खेली ।इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। ये उनके करियर का 13 वां अर्धशतक था। हालांकि वह शतक  पूरा करने से चूक गए ।

IND VS NZ टिम साऊदी ने रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि
 

श्रेयस अय्यर की इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बना सकी। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने अब तक 4 पारियां खेली हैं और उन्होंने ये चारों पारियां कीवी धरती पर ही खेली हैं ।श्रेयस अय्यर ने इन सभी मैचों के तहत 50 रन का आंकड़ा पार किया है।

IND vs NZ ताबड़तोड़ पारी खेलकर सोशल मीडिया पर छाए शिखर धवन और शुभमन गिल, फैंस ने जमकर की तारीफ
 

श्रेयस अय्यर अब न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे मैच खेलते हुए लगातार 4 मुकाबलों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। श्रेयस अय्यर से पहले ऐसा कारनामा कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका है।ऐसे में माना जा सकता है कि श्रेयस अय्यर इस मामले में दिग्गज खिलाड़ियों से भी आगे निकल  गए हैं।

IND VS NZ 1st ODI ऋषभ पंत फिर हुए फेल, टीम इंडिया से बाहर होने का मंडराया खतरा
 

  गौर किया जाए तो  श्रेयस अय्यर का टीम इंडिया के लिए अब तक अच्छा ही प्रदर्शन रहा है।उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में  46.89 की औसत से 489 रन बनाए हैं। 34 वनडे में 49.55 कीऔसत से 1379  रन बनाए हैं। टी 20 में अय्यर के नाम  49 मैचों में 30.68 की औसत से 1043 रन दर्ज हैं।श्रेयस अय्यर  की यह पारी उनके लिए  निजी रूप से अहम है क्योंकि वह भारत की वनडे टीम में अपनी जगह स्थाई कर पाएंगे।