×

IND vs NZ, 2nd ODI Live: भारतीय गेंदबाजों का आया तूफान, न्यूजीलैंड की टीम 108 रनों पर ढेर

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में न्यूजीलैंड की पारी समाप्त हो गई थी। दूसरे वनडे मैच के तहत भारतीय गेंदबाजों के तूफान के आगे कीवी टीम पस्त होती हुई नजर आई है।मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

IND vs NZ: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने सस्ते में गंवाए 5 विकेट, शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम 

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में108 रन पर जाकर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए हैं । उन्होंने 52 गेंदों में 5 चौके की मदद से 36 रनों की पारी खेली ।वहीं मिचेल सेंटनर ने 39 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली।इस दौरान 3 चौके भी लगाए। माइकल ब्रेसवेल ने 30 गेंदों में 4 चौके की मदद से 22रनों की पारी का योगदान दिया।कीवी टीम के सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छा सके।

IND vs NZ: मोहम्मद शमी की घातक गेंद से कीवी बैटर की हवां में उड़ गईं गिल्लियां, देखें वीडियो 

न्यूजीलैंड  के लिए डेवोन कॉनवे  ने 16 गेंदों में एक चौके की मदद से 7 रन की पारी खेली।हेनरी निकोल्स और हेनरी शिपले ने2-2 रन बनाए।वहीं डेरिल  मिचेल ,कप्तान टॉम लैंथम और लॉकी फर्ग्यूसन 1-1रन बना सके।दूसरी ओर भारत के लिए गेंदबाज चमके हैं।

IND vs NZ: दूसरे वनडे में टॉस होते ही बनेगा इतिहास , रायपुर के मैदान पर पहली दफा होगा ऐसा

स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 6 ओवर की गेंदबाज में 18 रन देकर 3 विकेट लिए।साथ ही  एक मेडन ओवर भी फेंका।हार्दिक पांड्या  ने 6 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए।हार्दिक ने तीन ओवर मेडन किए। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए और एक मेडन ओवर किया।मोहम्मद सिराज,शार्दुल  ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए।इन तीनों ही गेंदबाजों ने 1-1ओवर मेडन भी किया।