×

IND VS ENG Ricky Ponting के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए Rohit Sharma
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड के  खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में  17रनों से  हार का सामना करना पड़ा । हालांकि भारतीय टीम ने टी 20 सीरीज  2-1 से अपने नाम की । इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी  20मैच में हार के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा  बड़ा रिकॉर्ड  अपने नाम करने से चूक गए ।  रोहित शर्मा के पास  रिकी पोंटिंग की बराबरी करने का मौका रहने वाला था।

IND vs ENG 3rd T20  Suryakumar Yadav ने शतक जड़कर मचाया तहलका, लगाकर रख दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
 

रोहित शर्मा  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा  मैच जीतने के  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के  20  मैच जीतने  के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए ।रोहित शर्मा  अपनी कप्तानी  में लगातार19 मैच  में जीत हासिल कर  सके । पोंटिंग ने साल  2003 में लगातार 20  मैच में  ऑस्ट्रेलिया   को जीत दिलाई थी ,

IND vs ENG 3rd T20 Highlights सूर्यकुमार का यादव का शतक गया बेकार, भारत को मिली हार, देखें Video
 

वहीं रोहित ने साल 2019 से लेकर 2022 तक 19मैच ही जीत सके। बता दें कि  भारतीय टीम के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद से  रोहित शर्मा को पहली बार  हार का मुंह  देखना पड़ा है ।

IND vs ENG 3rd T20 जानिए भारत और इंग्लैंड के तीसरे टी 20 मैच  का किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण
 

  बता दें कि   नवंबर 2021  में टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के बाद  से रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार सीरीज में         विपक्षी टीमों का सूफड़ा साफ किया है।  रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की जीत का सिलसिला न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी 20सीरीज से शुरु हुआ था तब से ही रोहित फुल टाइम कप्तान बने थे। भारत ने     रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड,  वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी  20 सीरीज में  विरोधी टीम का सूफड़ा साफ  किया।रोहित की कप्तानी में भारत ने अब इंग्लैंड के खिलाफ टी 20सीरीज जीती  है।