×

IND VS ENG Rishabh Pant ने जड़ा धमाकेदार शतक,  धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ जारी एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत  ने धमाकेदार प्रदर्शन करके  दिखाया है ।ख़बर लिखे जाने तक ऋषभ पंत ने  शानदार अर्धशतकीय पारी खेल डाली ।ऋषभ पंत  93 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से    नाबाद 106 रन बनाकर खेल रहे  थे।
\

ऋषभ पंत ने अपने करियर  का    5वां टेस्ट शतक जड़ा है जबकि  इंग्लैंड की धरती पर ऋषभ पंत का यह  दूसरा टेस्ट शतक है। ऋषभ पंत  ने अपनी इस पारी के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की है और धोनी  का रिकॉर्ड भी तोड़ा है।ऋषभ पंत  टेस्ट में 2000  रन पूरे करने वाले सबसे  युवा भारतीय विकेटकीपर   बल्लेबाज बन गए हैं ।

उन्होंने भारत के पूर्व   विकेटकीपर  महेंद्र धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा है ।ऋषभ पंत ने 52 पारियों में 2000 रन के आंकड़े को छुआ, जबकि धोनी ने 2000 रन पूरे करने के लिए  60  पारियां ली थीं ।वैसे  आपको बता  दें कि  टेस्ट में सबसे  तेज  2000 रन पूरा करने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज  एबी डीविलियर्स शीर्ष पर हैं ।

उन्होंने सिर्फ 38 पारियों में   ये कारनामा किया  था । एडम गिलक्रिस्ट ने 41 और जॉनी बेयरस्टो ने 44     औरश्रीलंका के दिग्गज कुमारर संगाकारा ने 51 पारियों मे यह  रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ऋषभ पंत हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज  में  अपनी खराब फॉर्म जूझते नजर आए थे और इसके चलते उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी ।ऋषभ पंत ने अब बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब दिया है।