×

IND vs ENG 3rd T20  Suryakumar Yadav ने शतक जड़कर मचाया तहलका, लगाकर रख दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में भले ही  हार का सामना  करना पड़ा । लेकिन मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स अपने  नाम किए।  मुकाबले में जहां भारतीय टीम को 17 रन से हार मिली, वहीं सूर्यकुमार यादव ने  अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में   पहला शतक जड़ा  और वो  भी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ।

IND vs ENG 3rd T20 Highlights सूर्यकुमार का यादव का शतक गया बेकार, भारत को मिली हार, देखें Video
 

सूर्यकुमार यादव ने  शतक जड़ने के साथ ही रिकॉर्ड्स की  झड़ी भी लगाई है। बता दें कि सूर्यकुमार यादव   टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में  रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए  शतक लगाने वाले   दूसरे बल्लेबाज  बन गए हैं । उनसे  पहले केएल राहुल ने  यह कारनामा किया है । सूर्यकुमार यादव की पारी टी 20 में भारत का दूसरा सर्वाच्च स्कोर है।

IND vs ENG 3rd T20 जानिए भारत और इंग्लैंड के तीसरे टी 20 मैच  का किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण
 

उनसे पहले रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 118 रनों की  पारी खेलने का रिकॉर्ड है ।सूर्यकुमार याद नने  55 गेंदों पर  117 रनों की पारी खेली ।उन्होंने 14 चौके और   6 छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव   की   117 रनों की   पारी  चौथे नंबर  पर फुल मेंबर नेशन में किसी  भी खिलाड़ी  का टॉप स्कोर है।

IND VS ENG  फिर फ्लॉप हुए Virat Kohli, टीम इंडिया से बाहर होने का मंडराया खतरा
 

वैसे आपको बता दें कि    टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में चौथे नंबर पर सर्वाच्च पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के  ग्लेन  मैक्सवेल के नाम  था ,जिन्होंने 2019 में बैंगलुरु में भारत के खिलाफ नाबाद 113 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव  प्रतिभावान बल्लेबाज हैं, उन्होंने    आईपीएल  और घरेलू क्रिकेट में अच्छा  करके भारतीय टीम में  जगह बनाई है।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी  सूर्यकुमार यादव  खुद  को साबित कर  रहे हैं।