×

IND vs ENG, 3rd ODI भारत ने इंग्लैंड को आखिरी वनडे में 5 विकेट से दी मात, देखें मैच Highlights Video
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी वनडे मैच के तहत रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।  मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच के तहत भारत ने  ऋषभ पंत के शतक के दम  पर 5 विकेट से जीत दर्ज की । आखिरी वनडे को जीतने के साथ ही  भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर  2-1 से कब्जा किया है।

IND vs ENG मैनचेस्टर में नहीं जड़ा शतक तो शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे Virat Kohli
 

मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का  फैसला लिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड 45.5 ओवर में 259 रनों पर जाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने  80 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के जड़ते हुए 80 गेंदों में 60 रन की पारी खेली।वहीं जेसन रॉय ने 31गेंदों में 41 रन बनाए।

IND vs ENG 3rd ODI जानिए कितने बजे से शुरु होगा मैच, किस चैनल पर देख पाएंगे Live प्रसारण
 

उन्होंने 7 चौके जड़ने का काम किया। मोइन अली ने 44 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन बनाए। वहीं  बेन  स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने 27-27 रन की पारी खेली। क्रैग ओवरटन ने  33 गेंदों में 32 रन बनाए।डेविड विली ने  15 गेंदों में 18 रन बनाए।

डेविड विली ने  15 गेंदों में 18रन बनाए।वहीं इसके जवाब में उतरी  भारतीय टीम 42.1 ओवर 5 विकेट खोकर 261 रन बना सकी। भारत के लिए ऋषभ पंत ने  113 गेंदों में 16 चौके और  दो छक्के की  मदद से  नाबाद 125 रन की पारी खेलकर टीम की जीत इबारत लिखी। हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में 10चौके जड़ते हुए 71 रन की पारी का योगदान दिया।इसके अलावा   रोहित शर्मा  ने 17 और   विराट कोहली ने  17 रन की पारी खेली।सूर्यकुमार यादव 17 रन बना सके। इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ले ने  तीन विकेट चटकाने का काम किया। वहीं ब्रायडन कार्स और  क्रैग ओवरटन ने 1-1 विकेट लिया।

<a href=https://youtube.com/embed/Ki0abHOIOf4?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Ki0abHOIOf4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">