×

IND VS ENG 2nd ODI क्या लॉर्ड्स में खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानिए पिच और मौसम का हाल 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत  और इंग्लैंड के बीच गुरुवार  यानि 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरा  वनडे मैच खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच के तहत भारतीय टीम ने  1-0 की बढ़त हासिल की थी ।वहीं अब वह दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।वहीं इंग्लैंड की निगाहें  वनडे सीरीज में वापसी करने पर रहने वाली हैं।

Rishabh Pant की शानदार फॉर्म पर इस भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा 
 

भारत  और इंग्लैंड के दूसरे वनडे मैच से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं।बता दें कि लॉर्ड्स  मैदान की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों  दोनों के लिए फायदेमंद साबित होती है। पिछले कुछ मैचों  का अगर विश्लेषण किया जाए तो  यह बात सामने आती है कि इस मैदान पर  चौकों और  छक्कों की बारिश होने की पूरी संभावनाा है ।

Virat Kohli के आलोचकों को Ashish Nehra ने लगाई फटकार, दिया बड़ा बयान 
 

वहीं गेंदबाजों के लिए   पिच में काफी उछाल है जो उन्हें विकेट दिलाने में काफी मददगार साबित हो सकती है ।इस मैदान पर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले  बल्लेबाजी का फैसला ले सकता है।इंग्लैंड में इस समय  गर्मियों का मौसम चल रहा है ।

IND vs AUS  के बीच आयोजित होगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, जानिए कब होंगे मुकाबले
 

ऐसे में अगर  मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो  गुरुवार को मैच के दौरान बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है। मैच के  दौरान हल्के  बादल छाए रहेंगे।इससे तेज गेंदबाजों को स्विंग  में कुछ मदद भी मिल सकती है।  मौसम रिपोर्ट के आधा पर यह बात  तय है कि     भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलेगी।इंग्लैंड के लिए  दूसरे वनडे मैच में करो या मरो की स्थिति रहने वाली है । सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में जीत दर्ज करना होगी।