IND vs BAN: चटगांव में क्या रनों की होगी बरसात, जानिए पहले टेस्ट के लिए कैसी मिल सकती है पिच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।मुकाबले से पहले पिच की बात करें तो चटगांव की पिच स्पिनर्स के लिए हमेशा ही फायदेमंद साबित होती है और इस बार भी ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है ।इस मैदान पर रनों की खूब बरसात देखने को मिलती है। श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में ही तिहरा शतक लगाने कारनामा कर चुके हैं ।
सचिन -द्रविड़ के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे Virat Kohli, बस बांग्लादेश के खिलाफ करना होगा ये काम
इस पिच का औसत स्कोर 372 रन है । इस मैदान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का घातक प्रदर्शन रहा है।उन्होंने यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया । वो यहां सात विकेट का हॉल अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया को शाकिब अल हसन से बचकर रहना होगा। वैसे गौर किया जाए तो क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में बांग्लादेश पर भारत का पलड़ा भारी है।
बांग्लादेश की टीम कभी भी भारत को टेस्ट मैचों में नहीं हरा पाई है।ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि पड़ोसी देश के खिलाफ अपने विजय रथ को आगे भी जारी रखे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज अहम रहने वाली है।
IND vs BAN की ODI सीरीज में Shikhar Dhawan के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड, अब जाकर हुआ उजागर
टीम इंडिया को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल की रेस में बने रहना है तो बांग्लादेश के खिलाफ दोनों ही टेस्ट मैचों के तहत जीत दर्ज करनी होगी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हिटमैन कप्तान रोहित शर्मा की कमी खल सकती है। रोहित शर्मा चोट की वजह से बाहर हैं उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।