×

IND vs AUS 2nd T20I नागपुर टी 20 में टॉस ही बनेगा बॉस, सामने आई बड़ी वजह

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में दूसरा टी 20 मैच खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए दूसरा टी 20 मैच हर हाल में जीतना जरूरी है। भारतीय टीम इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा  जोर लगाने वाली है ।टीम की किस्मत काफी  हद तक टॉस  पर निर्भर करेगी।

IND vs AUS आज Rohit Sharma का 'सिक्सर किंग' बनना तय, वर्ल्ड रिकॉर्ड पर करेंगे कब्जा 
 

गौर किया जाए तो विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस हमेशा निर्णायक भूमिका में रहा है । इस मैदान पर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करता है और यही फैसला टीमों के लिए सही साबित होता है ।यहां हुए मैचों के तहत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की सफलता की दर 75% है।

बतौर कप्तान Babar Azam ने रचा इतिहास, Rohit Sharma के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की 
 

नागपुर में अब तक 12 टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैच हुए हैं इन  मैचों में  से 9  बार पहले बल्लेबाजी करने  वाली टीम को जीत मिल है । टीम इंडिया ने  भी यहां जो चार मैच खेले हैं उनमें पहले बल्लेबाजी करने  पर जीत और बाद में बल्लेबाजी करने पर हार झेली है। भारत को इस  मैदान पर दो मैचों में जीत और इतन ही  मैचों में हार मिली है।

IND vs AUS 2nd T20I Live Cricket Streaming जानिए कब कहां और कैसे देखें दूसरे टी 20 मैच का लाइव प्रसारण
 

नागपुर मैदान की  पिच ऐसी  है जिस पर  हमेशा से  गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है ।यहां पहले बल्लेबाजी  करने वाली टीम का औसत स्कोर महज 151  रहा है । दूसरी पारी में   कम स्कोर चेज करना भी बेहद मुश्किल हो जाता है ।   6 साल पहले  यहां एक मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते  हुए महज 126 रन बनाए थे।भारतीय टीम इसके जवाब में 79  रन पर ऑलआउट हो गई थी।