×

IND vs AUS 1st T20I Wickets Highlights टीम इंडिया की गेंदबाजों ने डुबाई लुटिया, 4 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया , देखें कैसे गिरे दोनों टीमों के विकेट्स
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क.। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच में भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी हार गई।मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने  209 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कंगारू टीम ने 6 विकेट  खोकर हासिल किया। टीम इंडिया की  हार की वजह गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन रहा । मुकाबले में भारतीय गेंदबाज डेथ ओवर्स में बुरी तरह फेल हुए जिससे हार का सामना करना पड़ा ।

IND vs AUS 1st T20I Sixes Highlights हार्दिक पांड्या के तूफान पर भारी पड़े कैमरून ग्रीन, मैच में लगी छक्कों की झड़ी,  देखें VIDEO
 

 भारत के विकेट्स हाइलाइट्स - ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

पहला विकेट- कप्तान रोहित शर्मा  (11) जोश हेजलवुड की गेंद पर नाथन एलिसको कैच देकर आउट हुए।
दूसरा विकेट- टीम को दूसरा झटका विराट कोहली (2)  के रूप में लगा जो नाथन एलिस की गेंद पर कैमरून ग्रीन को कैच दे बैठे।
तीसरा विकेट-केएल राहुल (55) जोश हेजलवुड की गेंद पर नाथन एलिस को कैच देकर पवेलियन लौटे।

IND vs AUS 1st T20I Highlights ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी 20 में टीम इंडिया को चटाई धूल, भारतीय गेंदबाज फिर बुरी तरह हुए फेल
 


चौथा विकेट  - सूर्यकुमार यादव (71)  कैमरून ग्रीन की गेंद पर मैथ्यू वेड को कैच देकर आउट हुए।
पांचवा विकेट - अक्षर पटेल  (6) नाथन एलिस का शिकार बने।
छठवा विकेट - दिनेश कार्तिक नाथन एलिस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।
 वहीं हार्दिक पांड्या नाबाद 71  रन और हर्षल पटेल  नाबाद 7 रन के साथ पवेलियन लौटे। 

LIVE IND vs AUS 1st T20I  कंगारू गेंदबाजों ने ढाया कहर, रोहित-विराट सस्ते में हुए आउट
 

ऑस्ट्रेलिया विकेट्स -
पहला विकेट - कंगारू कप्तान एरोन फिंच (22)  को  अक्षर पटेल ने  बोल्ड करके पवेलियन भेजा
दूसरा विकेट- कैमरून ग्रीन (61) अक्षर पटेल की  गेंद पर विराट कोहली को कैच देकर आउट हुए। 
तीसरा विकेट- स्टीव स्मिथ (35)  उमेश यादव की गेंद पर कार्तिक को कैच  देकर आउट हुए
चौथा विकेट  - ग्लेन मैक्सवेल (1)  भी उमेश यादव की गेद  पर दिनेश कार्तिक के हाथों में कैच दे बैठे।
पांचवां विकेट -जोश इंगलिस (17)अक्षर पटेल की गेंद परबोल्ड होकर पवेलियन लौटे ।


छठवा विकेट -  टिम डेविड (18)  युजवेंद्र चहल की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच देकर आउट हुए।
भारत की ओर से  गेंदबाजों ने जमकर रन खर्च किए। भुवी ने 4 ओवर में सबसे ज्यादा 52 रन लुटाए। हर्षल पटेल  ने 4 ओवर ममें  49 रन खर्च किए। वहीं  युजवेंद्र चहल ने 3.2 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया। उमेश  यादव ने 2 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए और हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में 27 रन लुटाए।