IND vs AFG Asia cup 2022 लगातार दो हार के बाद जानिए कैसा होगा Team India का प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 में सुपर 4 राउंड के तहत लगातार दो मैच हारने के बाद भारत की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है ।हालांकि अब तीसरे मैच में गुरुवार को अफगानिस्तान से भिड़ंने वाली है । बता दें कि भारत पर हार की हैट्रिक का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में वह मौजूदा टूर्नामेंट के तहत अपनी साख बचाने के लिए उतरेगी।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल है कि कप्तान रोहित शर्मा कैसा प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतारेंगे।टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा केरूप में ही उतरेगी।हालांकि मौजूदा टूर्नामेंट में केएल राहुल बल्ले से शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके। नंबर तीन की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर रहने वाली है। वह हाल ही में फॉर्म में लौटे हैं और टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगा चुके हैं।
सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर ही खेलते हुए नजर आएंगे।ऋषभ पंत बल्ले से जलवा नहीं दिखा पा रहे हैं,ऐसे में उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है ।
ऑलराउंडर्स के रूप में हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा खेल सकते हैं। एशिया कप में भारत के पास तेज गेंदबाजी विभाग में ज्यादा विकल्प नहीं हैं ।ऐसे में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।स्पिनर्स के रूप में रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है।भारत और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।टीम इंडिया टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।
भारत की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल