×

IND Vs SA, T20 WC 2022 भारत की हार निराश होकर शोएब अख्तर ने साधा निशाना, जानिए क्या कुछ कहा 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को  5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत की इस हार के साथ ही पाकिस्तान को भी  बड़ा झटका लगा, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो सकते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में पूरा पाकिस्तान भारत  की जीत की  ही दुआ कर रहा था।

IND VS SA मैच के दौरान Yuzvendra Chahal ने फील्ड अंपायर के साथ की ये हरकत, जमकर वायरल हो रहा VIDEO

अब भारत की हार से पाकिस्तानी गुस्से में भी हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी भारत की हार पर निराशा जाहिर की है और रोहित सेना पर  निशाना साधा है। पाकिस्तान  की उम्मीदें टूटने से शोएब अख्तर निराश हुए हैं । भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान दिया।

T20 World Cup 2022 टीम इंडिया पर मंडराया टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा, अगले मैच से पहले सामने बड़ा कारण 

शोएब अख्तर ने कहा, टीम इंडिया के बल्लेबाज अगर संयम से खेलते तो 150 रन बोर्ड पर लगा सकते थे।टीम  इंडिया ने तो हमें मरवा दिया। इन पिचों पर खेलना आसान नहीं है और भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत निराश किया है।शोएब अख्तर ने कहा, टीम इंडिया के बल्लेबाज अगर ज्यादा जल्दी नहीं दिखाते तो 150 रन बनाए जा सकते थे और ये टारगेट  जीत के लिए काफी होता ।

Australia vs Ireland Live T20 World Cup 2022 आयरलैंड ने जीता टॉस, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग  XI

लुंगी एंगीडी ने कमाल की गेंदबाजी की ।लुंगी एंगीडी  के पास ज्यादा गति नहीं ,लेकिन उसने शॉर्ट गेंद और सीम के साथ भारतीय बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। शोएब अख्तर ने यह भी बातें कह दीं कि पाकिस्तान के लिए अब सभी संभावनाएं खत्म हो चुकी हैं।टी20  विश्व कप 2022 में  ग्रुप  -2 के तहत सेमीफाइनल की रेस रोमांचक हो गई है।