×

IND VS ZIM राष्ट्रगान केदौरान Ishan Kishan पर मधुमक्खी ने किया हमला, VIDEO वायरल 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत ने  पहले वनडे   मैच में जिम्बाब्वे को  10 विकेट से मात  देकर  बड़ी जीत दर्ज की  साथ  ही टीम  इंडिया ने सीरीज में   1-0 की बढ़त  भी हासिल कर ली है।  भारतीय खिलाड़ी जब    पहला वनडे मैच   खेलने  हरारे स्पोर्ट्स मैदान पर उतरे   तो राष्ट्रगान के दौरान   स्टार खिलाड़ी  ईशान किशन पर मधुमक्खी ने हमला कर दिया है ।

Asia Cup 2022 ये धुरंधर खिलाड़ी होगा Team India का सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड, अकेला ही दिलाएगा ट्रॉफी
 

ईशान किशन के रिएक्शन का  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।राष्ट्रगान  के बीच  टीम  इंडिया के  विकेटकीपर   बल्लेबाज ईशान किशन  पर मधुमक्खी  ने हमला बोल दिया ,जिसके बाद  उनका रिएक्शन सोशल मीडिया  पर   खूब वायरल हो रहा है।इस दौरान ईशान किशन   मधुमक्खी से परेशान करते दिखे  और एकदम से चौंक गए।

जानिए आखिर क्यों पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam को फैंस ने किया ट्रोल 
 

सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब शेयर किया  जा रहा है।  ईशान किशन पूरी तरह से राष्ट्रगान में रमे हुए थे, तभी उनके कान के पास मधुमक्खी पहुंच गई, जैसे वह टकराई तो   ईशान किशन एकदम से चौंक गए।पहले वनडे मैच की  बात कीजाए तो भारत ने एकतरफा अंदाज में बारत के खिलाफ मुकाबला जीता है।

 

Asia Cup 2022 में जलवा दिखाने के लिए Virat Kohli ले  रहे स्पेशल डाइट, जिम में बहा रहे हैं पसीना
 

 

 मैच में भारत ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।जिम्बाब्वे की टीम   49.3 ओवर में 189 रन परजाकर ढेर हो गई। वहीं इसके जवाब में उतरी   भारत ने शिखर धवन की 81  और शुभमन गिल की 82 रनों की पारी के देम पर 192 रन  बनाकर जीत लिया।ईशान किशन की बल्लेबाजी नहीं आई  और  इसलिए उनका जलवा देखने को नहीं मिला।टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे परतीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है जिसमें 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।