×

IND VS NZ  न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी 20 के लिए वसीम जाफर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड पहले टी 20 मैच के तहत 18 नवंबर को आमने -सामने होंगे। वेलिंगटन में होने वाले इस मुकाबले के लिए दिग्गज वसीम जाफर ने भारत का प्लेइंग इलेवन चुना है।बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे से रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।  हार्दिक पांड्या टी 20 सीरीज के  तहत कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

IND VS NZ  पहले ही टी20 मैच के तहत इस खतरनाक बल्लेबाज को प्लेइंग XI में मौका मिलना तय
 


वसीम जाफर ने भारत की जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, उसमें शुभमन गिल और  ऋषभ पंत को बतौर ओपनर रखा है। वहीं नंबर तीन पर  उन्होंने श्रेयस अय्यर को जगह दी है । वसीम जाफर का कहना है कि अय्यर ने टी 20 विश्व कप से पहले अच्छा प्रदर्शन किया था। दिग्गज वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में  नंबर चार और पांच पर सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या को रखा है । नंबर 6 के लिए उन्होंने दीपक हुड्डा का चयन किया है ।

IND VS NZ भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 कल, प्लेइंग XI में दिख सकते हैं ये गेंदबाज

वसीम जाफर ने यह भी कहा कि यहां संजू सैमसन को भी चुना जा सकता था, मगर हुड्डा  विश्व कप टीम का हिस्सा थे,  ऐसे में नंबर 6 पर उन्हें तरजीह मिलेगी।वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग  इलेवन में दो  स्पिनरों को चुना है । पहले स्पिनर  वॉशिंगटन सुंदर होंगे,वहीं दूसरे स्पिनर के लिए वह युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को लेकर असमंजस में रहे ।

IND vs NZ 1st T20 Live भारत -न्यूजीलैंड के बीच होगा हाईस्कोरिंग मैच, जानिए कैसा रहेगा पिच का हाल

पर फिर उन्होंने कुलदीप यादवकोजगह दी। तीन तेज गेंदबाजों के रूप में वसीम जाफर ने  हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना है। वसीम जाफर  मोहम्मद सिराज और  उमरान  मलिक के बीच  कन्फ्यूज दिखे । माना जा रहा है कि  भारत  के लिए न्यूजीलैंड दौरा अहम साबित होसकता है, कई स्टार खिलाड़ियों की इस दौरे से किस्मत चमक  सकती है।

वसीम  जाफर ने चुनी  भारत की प्लेइंग XI

हार्दिक पंड्या , शुभमान गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव,  ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।