×

IND VS NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ Hardik Pandya का असली इम्तिहान, करके दिखाना होगा ये काम
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंच गई है, जहां सबसे पहले वह तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का असली  इम्तिहान होने वाला है । दरअसल हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे पर टी 20 सीरीज के तहत कप्तानी सौंपी गई है ।हार्दिक पांड्या को बतौर कप्तान कीवी धरती पर विजयी परचम लहराना होगा।

T20 WC 2022 हार का साइड इफेक्ट, टीम इंडिया पर मंडराया बड़ा संकट
 


पांड्या के पास एक अच्छा मौका होगा कि वह बतौर कप्तान खुद को साबित करे हैं ।  हार्दिक पांड्या को  भारत  का अगला टी 20 कप्तान बनाया जा सकता है ।ऐसे में इस रेस में उन्हें अपनी दावेदारी मजबूत करनी है तो  फिर कामयाबी के मिशाले में पेश करनी होगी।वैसे हार्दिक पांड्या के पास  नेतृत्व क्षमता है, उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी कप्तानी की है ।इसके अलावा हार्दिक पांड्या इस साल ही आईपीएल में सफल कप्तानी कर चुके हैं।

Team India के पास मौजूद है वसीम अकरम जैसा खतरनाक गेंदबाज, इस दिग्गज के बयान से मची सनसनी 

हार्दिक  पांड्या ने पहली  बार कप्तानी करते हुए नई टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 के तहत चैंपियन बनाने का काम किया।पांड्या की आईपीएल में कामयाबी को देखते हुए उनमें में टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान देखा  जा रहा है। न्यूजीलैंड दौरे पर  युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

IND vs NZ इस स्टार खिलाड़ी पर लटकी तलवार, न्यूजीलैंड सीरीज में बचाएगा अपना डूबता करियर

हार्दिक पांड्या के लिए यह चुनौती होगी कि वह  युवा खिलाड़ियों से  शानदार प्रदर्शन निकलवा कर  न्यूजीलैंड को उसके घर में ही पस्त करें।हार्दिक पांड्या  बतौर  ऑलराउंडर  शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वह गेंद और बल्ले से अपना जलवा दिखा रहे हैं।ऐसे में  कीवी धरती पर वह अपने प्रदर्शन से  महफिल भी लूट सकते हैं।  हार्दिक पांड्या पर सबकी नजरें  रहने वाली हैं।