IND VS NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या क्या लेंगे ये रिस्क, टीम इंडिया को होगा फायदा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का आगाज शुक्रवार 18 नवंबर से होने जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या एक रिस्क लेकर भारतीय क्रिकेट का भाग्य बदल सकते हैं। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि जैसे 2013 में महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा को ओपनर बनाकर उनका और भारत का भाग्य बदला था ,
वैसे ही हार्दिक पांड्या ऋषभ पंत के लिए ये कमाल कर सकते हैं ।बता दें कि ऋषभ पंत को बतौर ओपनर मौका दिए जाने की चर्चा काफी समय से चल रही है ।ऋषभ पंत ओपनिंग करते हैं तो इससे भारत को शुरुआत से ही लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन मिलेगा ।
IND VS NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी 20 के लिए वसीम जाफर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
हालांकि मौजूदा टीम में ईशान किशन भी ऋषभ पंत जैसे ही खिलाड़ी हैं ।अगर टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को बतौर ओपनर मौका देता है तो फिर ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की भूमिका मध्यक्रम में ही रहेगी। बता दें कि ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक तीन बार टी20 क्रिकेट में पारी का आगाज किया है।
IND VS NZ पहले ही टी20 मैच के तहत इस खतरनाक बल्लेबाज को प्लेइंग XI में मौका मिलना तय
इस दौरान ऋषभ पंत ने 18 की औसत से 54 रन बनाए हैं । इस दौरान उनका हाईस्कोर 27 का रहा है।ऋषभ पंत एक खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, अगर वह भारत के लिए बतौर ओपनर खेलते हैं तो पावरप्ले का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए बतौर ओपनर चुनने के लिए भारतीय टीम के पास काफी खिलाड़ी हैं, लेकिन कौन सी ओपनिंग जोड़ी उतारी जाए, इसको लेकर चुनौती है। इस दौरे पर भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास प्रयोग करने का काफी मौके रहने वाले हैं।