×

IND VS ENG आखिरी टेस्ट में किस टीम का होगा पलड़ा भारी, Zaheer Khan ने दिया ये जवाब 
 

 

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से आखिरी टेस्ट मैच  खेला जाएगा। मुकाबले से पहले चर्चा  है कि  किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा। पूर्व तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी राय दी है। बुमराह ने बताया है कि किस टीम का पलड़ा भारी  रहेगा। जहीर खान का मानना है कि    बेन स्टोक्स  की नेतृत्व वाली    इंग्लैंड की टीम एक जुलाई से बर्मिंघम  के एजबेस्टन में होने वाले पांचवें  टेस्ट से पहले भारत से बेहतर स्थिति में है ।

IND vs ENG  Jasprit Bumrah की जगह ये खिलाड़ी होना चाहिए था कप्तान, जानिए आखिर क्यों

जहीर खान ने इसके  पीछ की वजह भी बताई है ।जहीर खान ने अपनी बात रखते हुए कहा  इंग्लैंड की टीम  ने भारत से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं ।इस वजह से इंग्लैंड  अपने विरोधियां से आगे है। जहीर खान ने बात करते हुए कहा , इंग्लैंड ने पिछले साल में भारत से  ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं ।

IND VS  ENG भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान 

यही कारण है कि मेरा मानना है कि मैच अभ्यास के मामले में इंग्लैंड भारत से  आगे है।इंग्लैंड ने हाल ही में बहुत ज्यादा मैच खेले हैं  और टीम में कुछ बडे़ बदलाव भी हुए हैं। वो इस प्रारूप में खेलने के मामले में  भारत से बेहतर टच में है।

IND VS ENG रन आउट होते ही Steve Smith ने खोया आपा, साथी खिलाड़ी पर निकाली भड़ास, देखें Video

आगे  दिग्गज ने कहा , भारतीय  क्रिकेटर्स आईपीएल में व्यस्त थे ।उन्होंने बाद में अफ्रीका के  खिलाफटी 20 सीरीज खेली । खिलाड़ी एक  ही प्रारूप  खेलने में बिजी थे।यही कारण  है कि वह इंग्लैंड पहले पहुंचे  जिससे वह मैच के  लिए तैयार कर सकें। भारतीय टीम   पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है ।भारत और इंग्लैंड के बीच  कोरोना के चलते  सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच  आयोजित नहीं  सका था।