×

 IND VS ENG 5th Test Live  आखिरी टेस्ट में भारत और  इंग्लैंड ने उतारी ये प्लेइंग XI, देखें टीमें  
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और इंग्लैंड  के बीच 5 वां रिशेड्यूल  टेस्ट मैच  शुक्रवार से शुरु हो गया है।   दोनों टीमों के बीच मैच   बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान  पर खेला जा रहा है।  मुकाबले में इंग्लैंड  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  करने का फैसला लिया है । न्यूजीलैंड  के  खिलाफ  हाल ही में खेलते हुए तीन टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी ।

Virat Kohli vs James Anderson के बीच क्या आखिरी बार देखने को मिलेगी टक्कर 

बेन स्टोक्स  ने यही  रणनीति भारत के   खिलाफ भी  अपनाई है।  भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल की यह  टेस्ट सीरीज का जिसका आखिरी मैच अब   खेला जा रहा है। टीम  इंडिया टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।ऐसे में उसके पास  सीरीज जीतने का मौका रहने वाला है।

MS Dhoni के घुटने हुए खराब , सस्ते डॉक्टर से दवाई लेकर करा रहे हैं इलाज 

टीम  इंडिया  आखिरी टेस्ट ड्रॉ कराकर भी सीरीज जीत सकती है । हालांकि सीरीज  जीतने के लिए  टीम  इंडिया  को खूब पसीना  बाहाना होगा । भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा   आखिरी टेस्ट  का हिस्सा नहीं है क्योंकि  वह कोरोना पॉजिटिव हैं।रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम की कमान  जसप्रीत बुमराह के हाथों में है।

 IND VS  ENG सीरीज के परिणाम को लेकर Mohammed Siraj ने की बड़ी भविष्यवाणी

 एजबेस्टन  के मैदान पर  दोनों टीमों के बीच  मैच खेला जां रहा है , जहां टीम  इंडिया का रिकॉर्ड  अच्छा नहींहै।भारत ने एजबेस्टन में   7 टेस्ट मैचच खेले हैं  और उसमें से एक    भी जीत नहीं मिली है ।  बता दें कि भारत   एजबेस्टन में पहला टेस्ट  मैच जुलाई  1967 में खेला था जिसमें 132 रनों सेहार मिली थी ।तब से अभ तक 55 सालों में टीम इंडिया इस  मैदान पर एक भी  मैच नहीं जीत  सकी।

SL vs AUS बीच टेस्ट में हुए ये खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव, मच गया हड़कंप
 

टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (c)
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (c), सैम बिलिंग्स (w), मैटी पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन