×

IND VS BAN 1st Test Live: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार से खेला जा रहा है।इस मुकाबले के तहत दोनों टीमें चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में आमने -सामने हैं।ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

Virat Kohli के लिए बड़ी खुशख़बरी, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेगा उनका सबसे बड़ा दुश्मन
 

 

टीम इंडिया की नजरें पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर करने पर रहने वाली हैं। बता दें कि चोट के चलते भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं।उनकी जगह केएल राहुल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, दूसरी ओर बांग्लादेश की कप्तानी शाकिब अल हसन के हाथों में है।

Virat Kohli के लिए बड़ी खुशख़बरी, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेगा उनका सबसे बड़ा दुश्मन
 

बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी।वैसे भी विश्व टेस्ट चैंपयिनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज बहुत अहम हो जाता है ।दरअसल अगर फाइनल में भारतीय टीम को पहुंचना है तो यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी।

बांग्लादेश के खिलाफ संकट में फंस सकती है टीम इंडिया, बतौर कप्तान KL Rahul के आंकड़े हैं खराब
 

टेस्ट चैंपियनशप की अंक तालिका में भारत फिलहाल चौथे स्थान पर है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को  श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ना होगा।वैसे टेस्ट क्रिकेट के तहत भारत का बांग्लादेश पर पलड़ा हमेशा भारी रहा है । ऐसे में इस  बार भी टीम इंडिया  की जीत की संभावना ज्यादा रहेगी।भारत और  बांग्लादेश के बीच अब  तक 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं ।इन मैचों में से भारत ने 9 जीते हैं जबकि दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश अब तक एक भी  टेस्ट मैच भारत के खिलाफ नहीं जीत पाई  है। टीम इंडिया अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगी। 

 


टीमें:
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (W), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज