×

T20 WC 2022, IND vs PAK महामुकाबले के लिए ICC ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दिया मौका 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 का आगाज रविवार 16 अक्टूबर से हो गया है। टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा । दोनों टीमों के  महामुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। हाईवोल्टेज मैच से पहले इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि टीम इंडिया कैसी प्लेइंग इलेवन को उतारेगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए आईसीसी ने भी भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया है ।

T20 World Cup 2022  पहले वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगा भारत, जानिए  कब और कहां देखें लाइव टेलीकास्ट
 


आईसीसी ने अपनी चुनी टीम में मोहम्मद शमी को ऋषभ पंत को जगह नहीं दी  है। मोहम्मद शमी हाल ही में चोटिल जसप्रीत बुमराह की टीम में शामिल हुए हैं। आईसीसी ने चुनी टीम में टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं किया है । रोहित शर्मा और केएल राहुल को जगह दी गई है ।

T20 World Cup 2022 सावधान टीम इंडिया, खिताब जीतने का सपना तोड़ सकते हैं ये 4 खिलाड़ी

वहीं नंबर तीन पर खेलने के लिए  विराट कोहली और नंबर चार पर के लिए सूर्यकुमार यादव को चुना गया है । आईसीसी ने अपनी टीम में युजवेंद्र चहल के साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल को चुना है ।वहीं आर अश्विन को टीम में रखा है । वहीं भुवनेश्वर कुमार , अर्शदीप सिंह,हर्षल पटेल को बतौर तेज गेंदबाज जगह दी है। 

T20 World Cup 2022 में ये 5 स्टार स्पिनर्स अपनी उम्दा गेंदबाजी से टूर्नामेंट में मचा सकते हैं धमाल

घातक ऑलराइउंडर हार्दिक पांड्या को भी जगह दी गई है।भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतेजार  क्रिकेट  फैंस बेसब्री से कर रहे हैं । ये दोनों टीमें जब भी  मैदान पर आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलती है । पिछले साल टी  20 विश्व कप में हुए मैच में पाकिस्तान ने भारत को मात देने काम किया।टीम इंडिया  पिछले साल टी 20 विश्व कप में मिली हार का बदला अब पाकिस्तान से  लेना चाहेगी।

आईसीसी द्वारा भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटले, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल