×

Asia Cup 2022 में दो बार होने देखने को मिलेगी IND vs PAK के बीच हाईवोल्टेज भिड़ंत, जानिए कैसे 
 

 

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022  में भारत और  पाकिस्तान के बीच रविवार  28  अगस्त को भिड़ंत देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच खेले गए हाईवोल्टेज मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज करने का काम किया। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली जंग देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं ।

IND vs PAK पाकिस्तान की शर्मनाक हार से आगबबूला हुए Shoaib Akhtar, जानिए क्या कहा , VIDEO
 

ऐसे में हम फैंस को बता दें देते हैं कि एशिया कप  2022 में भारत और पाकिस्तान के  बीच दो बार और भिड़ंत  अभी  देखने को मिल सकती है। बता  दें कि एशिया कप 2022 में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं । इन 6 टीमों को दो  ग्रुप  में बांटा गया है ।

Bhuvneshwar Kumar ने किया बड़ा कमाल, बना डाला अब ये रिकॉर्ड
 

ए ग्रुप  में टीम  इंडिया ,पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग  की टीम है । अगर ये दोनों टीमें ग्रुप  की  टॉप टीमों में रहती है तो भारत और पाकिस्तान के बीच एक मुकाबला तो होना पक्का ही है। ऐसे में  भारत और पाकिस्तान के बीच     4 सितंबर को दूसरा मुकाबला इस टूर्नामेंट में देखने को मिल सकता है। यही नहीं इस टूर्नामेंट में  भारत और पाकिस्तान के बीच  तीसरा मैच होने की संभावना भी पूरी  तरह से रहने वाली है।सुपर 4 में सभी टीमें तीन-तीन मैच  खेलेंगी।

Asia Cup 2022 पाकिस्तान के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत से गदगद हुए PM Modi, टीम इंडिया को ऐसे दी बधाई
 

इनमें से दो टीमें  फाइनल में जगह बनाएंगी।  भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट के   फाइनल  में भिड़ंत दिख सकती हैं। दोनों  ही मजबूत टीमेंं हैं  जो फाइनल में पहुंचने का  पूरा दम रखती हैं। 11 सितंबर को  एशिया कप 2022 का फाइनल मैच खेला जाना है । क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान को फाइनल में देखना चाहते हैं ।अब   तक टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमें फाइनल में कभी आमने -सामने  नहीं आई हैं।