×

Harmanpreet Kaur ने इंग्लैंड में शतक जड़कर मचाई तबाही, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से धमाल मचाने का काम किया है। हरमनप्रीत ने बुधवार को सीरीज के दूसरे वनडे मैच में तूफानी शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उनकी दमदार पारी के दम पर मुकाबले में भारत को 88 रनों से जीत मिली।
 

IND vs AUS तूफानी बल्लेबाजी के दम पर Hardik Pandya ने एक खास रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम
 

वहीं हरमनप्रीत कौर को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।हरमनप्रीत कौर ने 111 गेंद में 143 रन की पारी खेली।इस दौरान 18 चौके और 4 छक्के जड़े,जिसमें 6 चौके और 3 छक्के आखिरी 11 गेंदों में आए। हरमनप्रीत कौर के बल्ले से निकला यह वनडे करियर का पांचवां शतक है।

Bhuvneshwar Kumar के ये आंकड़े बढ़ाएँगे टीम  इँडिया की टेंशन, टूट सकता है T20 World Cup जीतने का सपना 

इस शतक के दम पर हरमनप्रीत इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।इससे पहले सााल 2013 में  उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में सेंचुरी जड़ी थी। वह इंग्लैंड की धरती पर दो नाबाद शतकीय पारी खेलने वाली महिला क्रिकेटर बनी हैं।

IND VS AUS दूसरे टी 20 में भी  Hardik Pandya दिखाएंगे तूफानी जलवा, मैच से पहले दिखाई झलक-VIDEO

इससे पहले 2017 के वनडे विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा था। साथ ही बता  दें कि हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड के  खिलाफ इंग्लैंड  में  सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं ।  उनकी नाबाद 143 रन की पारी से पहले न्यूजीलैंड की डॉबी हॉकले ने 1996 में 117  रन की पारी खेली थी।

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सबसे  बड़ी वनडे पारी खेलने के मामले में हरमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर पहुंच  गई हैं।इंग्लैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर से ज्यादा रन की पारी  ऑस्ट्रेलिया की  बेलिंडा क्लार्क ने  नाबाद 146 और एलिसा हीली ने 170 रन की खेली है।