×

IPL 2022 SRH vs RR हैदराबाद और राजस्थान के मुकाबले को लाइव देखने लिए अपनाएं ये तरीका

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2022 में रोमांचक और कांटे की टक्कर के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को लीग के  पांचवें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होनी है। दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने- सामने होंगी। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 

मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा। हैदराबाद और राजस्थान के मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर लाइव देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर हिंदी समेत तमाम भारतीय भाषाओं में  कमेंट्री  की जा रही है। इसके अलावा आज की मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर कर सकते हैं। वहीं मैच से जुड़े हर ताजा अपडेट के लिए samacharnama.com को फॉलो कर सकते हैं। हैदराबाद और राजस्थान दोनों टीमों की निगाहें पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने पर रहने वाली हैं ताकि टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से हो।


दोनों टीमें पुणे के जिस मैदान पर आमने-सामने होने वाली है उस पर मौजूद सीजन में अब तक कोई मैच नहीं खेला गया है ऐसे में एक बड़ा सवाल यह भी बना हुआ है कि आज के मैच के लिए पिच का मिजाज कैसा रहेगा। अब तक आईपीएल की मैचों में टॉस की भूमिका अहम बनी हुई है।

 शाम के मुकाबलों में ओस अहम साबित हो रही है ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर रही हैैं।राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को मैदान की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम की रणनीति बनानी होगी तब जाकर जीत दर्ज की जा सकती है।