×

ENG vs NZ Daryl Mitchell का बड़ा कारनामा, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।इंग्लैंड और  न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है।    इस मुकाबले के तहत शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर  डेरिल मिशेल ने अपने  नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है ।  डेरिल मिशेल  ने   73  साल  बाद पहले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं जिसने इंग्लैंड के  खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 400 या उससे अधिक रन बनाए हों।

TNPL 2022 में हुई अभद्रता की सारी हदें पार, Ms Dhoni के साथी खिलाड़ी ने की शर्मनाक हरकत
 


डेरिल मिशेल से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व  बल्लेबाज बर्ट   स्टफ्लिफ   ने इंग्लैंड के खिलाफ 1949 में सात पारियों  में 451 रन बनाए  थे ।इस सीरीज में उनके शतक और चार अर्धशतक भी ठोके   हैं। डेरिल मिशेल   तीसरे टेस्ट के पहले दिन  78 रन बनाकर नाबाद हैं ।

 हज यात्रा पर जाने के लिए Adil Rashid नहीं खेलेंगे भारत के खिलाफ ODI और T20 सीरीज


 वैसे बता दें कि यह कीवी बल्लेबाज इंग्लैंड के  खिलाफ जारी  टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं । मिशेल   पांच  पारियों में  150.33 की औसत से  423  रन बनाए हैं।इस  दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक  भी लगाए हैं। 

 IND vs IRE  टीम इंडिया में हुई AB de Villiers जैसे तूफानी बल्लेबाज की एंट्री, आयरलैंड के खिलाफ ढाहएगाा कहर

बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक  न्यूजीलैंड ने  5 विकेट   के नुकसान पर 225 रन बनाए हैं। स्टंप के बाद   मिशेल   159 गेंदों पर78  और ब्लंडेल 198 गेंदों पर 45 रन बनार क्रीज पर मौजूद हैं । दोनों      खिलाड़ियों ने  दूसरे टेस्ट  के दौरान  भी 236 रनों की अहम साझेदारी की थी ।   बता दें कि न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज   गंवा चुकी है क्योंकि  इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त  ले रखी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आखिरी टेस्ट मैच  जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।