×

ENG VS NZ बेयरस्टो ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई, टेस्ट में खेली T20 वाली पारी, देखें Video
 

 

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।  न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे  टेस्ट मैच के तहत  जॉनी बेयरस्टो   तूफानी प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने जो कमाल किया है  उसकी खूब चर्चा हो रही है । दरअसल इंग्लैंड का यह खिलाड़ी टेस्ट में टी 20   जैसी पारी  खेलता हुआ नजर आया।

IND vs SA Rishabh Pant पर इस वजह से बुरी तरह भड़के लोग, सोशल मीडिया पर दिया ये रिएक्शन

 जॉनी बेयरस्टो ने   तूफानी शतक लगाकर इंग्लैंड को जीत दिलाई। वो अब इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे  तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बेयरस्टो ने       77 गेंद पर  शतक जमाया। टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड गिल्बर्ट  जेसॉप के नाम है जिन्होंने 1902  में  76 गेंद पर शतक  लगाया था।

IND vs SA, 3rd T20I Highlights भारत-दक्षिण अफ्रीका के तीसरे टी 20 मैच के हाइलाइट्स VIDEO देखें यहां

पांचवें दिन इंग्लैंड को  आखिरी सीजन में जीत के लिए   160 रन की दरकार थी । टेस्ट में ऐसा होना मुश्किल होता है ,लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने टेस्ट को ड्रॉ नहीं बल्कि जीत के इरादे के साथ  आखिरी  सत्र में  बल्लेबाजी, की आखिरी सत्र के  दौरान बेयरस्टो  और बेन स्टोक्स ने टेस्ट को टी 20 क्रिकेट बना दिया।

Team India के लिए आई बुरी ख़बर, जानकर फैंस भी होंगे नाखुश

दोनों कीवी गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया। जॉनी बेयरस्टो ने अपना जलवा दिखाते हुए 92 गेंद पर 136 रन बनाए , जिसमें   14 चौके और   7 छक्के शामिल रहे । 272 रन के स्कोर पर बेयरस्टो  आउट हुए लेकिन कप्तान स्टोक्स ने मैच को पूरा किया । बेन स्टोक्स 70 गेंद पर  75 रन बनाकर नाबाद रहे । इंग्लैंड की ओर से मुकाबले में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। यही  वजह  रही कि  इंग्लैंड ने दूसरा  टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में  2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।