×

Dinesh Karthik के बयान से बवाल, विराट को छोड़ पाक के इस बल्लेबाज को बताया सबसे बेस्ट

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में  आरसीबी के धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे    दिनेश कार्तिक ने बयान से अब खलबली मचा दी है।दिनेश कार्तिक पाकिस्तान के कप्तान  बाबर आजम की तारीफ की है ।यही नहीं दिनेश कार्तिक ने बाबर आजम को  बेस्ट बल्लेबाज बताया है।दिनेश कार्तिक ने  आईसीसी रिव्यू को बताया,बाबर आजम एक अच्छे प्लेयर हैं।उनके पास अच्छा कौशल  है।

Breaking IPL 2022 2nd Qualifier, RR vs RCB Live   मैच में हुआ टॉस, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
 


टीम में जिस तरह की जरूरत है  वे अपने आप को उस  फॉर्म में ढालने की कोशिश करते हैं। उन्होंने आगे बताया कि वो खेल के तीनों  प्रारूप  में शानदार रहे हैं और उन्होने  विभिन्न बल्लेबाजी पदों पर अच्छा प्रदर्शन किया है  मैं उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। बाबर आजम हाल के वक्त में विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान  बनाते जा रहे हैं ।

Breaking IPL 2022 2nd Qualifier, RR vs RCB Live राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

बाबर आजम  तीन हजार टेस्ट रन  हासिल करने के करीब हैं और वह अब तक  40 मैच खेल चुके हैं, जिसमें  196 का उच्चतम स्कोर उनका  है ।उन्होंने 21 अर्धशतक बनाने के अलावा छह शतक जड़े , जिसमें उनकी बल्लेबाजी का औसत45.98 का रहा है ।

IPL 2022 RCB को मात देकर RR ने रचेगी इतिहास, 14 साल बाद कर सकती ये कारनामा


ऑस्ट्रेलिया के   बल्लेबाज लाबुशाने  वर्तमान में टेस्ट बल्लेबाजी रैंक में पहले स्थान पर हैं, लेकिन बिग फोर में वो भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के जो रूटऑस्ट्रेलिया के  स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के साथ जल्द  शामिल हो सकते हैं।बाबर आजम की तारीफ दिनेश कार्तिक ही नहीं बल्कि और भी कई दिग्गज खिलाड़ी करते रहे हैं।बाबर आजम  जैसे  खेल दिखा  रहे हैं,उनकी गिनती विराट कोहली , केन विलियमसन,जो रूटऔर स्टीव स्मिथ जैसे बड़े बल्लेबाजों के साथ होने लगी है।