IND vs SA टीम इंडिया की हार के बावजूद बतौर कप्तान Rishabh Pant ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में भारत को 7 विकेट से भले ही हार का सामना करना पड़ा । लेकिन ऋषभ पंत ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम लिया। ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं । सबसे कम उम्र में भारत की कप्तानी करने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना के नाम दर्ज है ।
IND vs SA Team India की हार का सबसे बड़ा गुनहगार बना ये खिलाड़ी, अगले मैच से होगा बाहर
सुरेश रैना ने 23 साल और 197 दिन की उम्र में भारत की कप्तानी की थी।ऋषभ पंत ने 24 साल 248 दिन में भारतीय टीम की कप्तानी की ।इस तरह पंत सुरेश रैना के बाद दूसरे सबसे कम उम्र के कप्तान बने , जिन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में भारतीय टीम की कप्तानी की।महेंद्र सिंह धोनी जब भारतीय टीम के कप्तान बने थे तब उनकी उम्र 26 साल और 66 दिन थी ।
IND vs SA हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक के साथ की ऐसी हरकत, बुरी तरह भड़ंके फैंस, देखें VIDEO
ऋषभ पंत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करने वाले चौथे विकेटकीपर हैं।इससे पहले सैयद किरमानी , राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं।ऋषभ पंत इस बात से बेहद नाखुश रहने वाले हैं कि वह बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए करियर का शानदार आगाज नहीं कर सके ।
PAK vs WI पाकिस्तान -वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे, जानिए भारत में कब-कहां देखें लाइव
ऋषभ पंत के पास कप्तान के डेब्यू मैच में जीत के साथ नया इतिहास रचने का मौका था लेकिन वह फेल रहे ।हालांकि मौजूदा सीरीज में चार मैच और बचे हुए हैं, जिनमें जीत दर्ज करके ऋषभ पंत खुद साबित सकते हैं।बता दें कि मौजूदा सीरीज में केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ही ऋषभ पंत के हाथों में भारतीय टीम की कप्तानी आई है।