×

T20 World Cup 2024 के लिए इस घातक खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की उठी मांग

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क ।टी 20 विश्व कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच में  इँग्लैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई। टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं और उनकी आलोचना हो रही है ।इन सब बातों के बीच पूर्व विस्फोटक खिलाडी  कृष्णामचारी  श्रीकांत अगले टी 20 विश्व कप यानि 2024 में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं।

Shaheen Afridi की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कितने दिनों तक  के लिए मैदान से हुए दूर 
 


श्रीकांत ने स्टार्स  स्पोर्ट्स के शो में कहा , यदि मैं चयन समिति   का अध्यक्ष होता तो फिर कहता कि हार्दिक पांड्या को विश्व कप 2024 के लिए कप्तान होना चाहिए। मैं सीधे तौर यह फैसला करता ।  दिग्गज का यह मानना है कि भारतीय टीम को अगले टी 20 विश्व कप के लिए तैयार किया जाना चाहिए ।

Babar Azam पर लटकी तलवार, छिन सकती है पाकिस्तान क्रिकेट कप्तान की कुर्सी

बता दें कि रोहित शर्मा काफी उम्रदराज हो चले हैं,  ऐसे में किसी युवा कप्तान तलाशना जरूरी हो जाता है। बीसीसीआई भी हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में तैयार करने के लिए  काम कर रही है और इस कारण ही न्यूजीलैंड दौरे  पर होने  वाली टी 20 सीरीज केलिए हार्दिक पांड्या  को कप्तानी सौंपी गई है।

IPL 2023 से पहले केकेआर के लिए बुरी खबर , इस स्टार खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

हार्दिक पांडया कई  मौकों पर कप्तानी कर चुके हैं,  उनकेपास नेतृत्व क्षमता है । उन्होंने इस साल ही आईपीएल 2022 में  गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया। यह पहला मौका रहा जब हार्दिक पांड्या  आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आए।हार्दिक पांड्या  बतौर ऑलराउंडर  भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके दिखा रहे हैं।