×

IND VS SA जीत से खुश हुए कप्तान Rishabh Pant, इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत ने तीसरे टी 20 मैच में  48 रनों से  दक्षिण अफ्रीका को मात देने का काम किया। मुकाबले में भारत ने 20 ओवर में  5 विकेट पर 179 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में उतरी  दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में 131 रनों पर जाकर ढेर हो गई।  मौजूदा सीरीज में दो मैच गंवाने के  बाद टीम इंडिया को तीसरे टी 20 मैच में जीत मिली । टीम इंडिया की जीत से कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत भी खुश नजर  आए।

ENG VS NZ बेयरस्टो ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई, टेस्ट में खेली T20 वाली पारी, देखें Video
 


ऋषभ पंत ने कहा , बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें लगा कि  15 रन पीछे रह गए, लेकिन    उसके बारे में  ज्यादा सोचा नहीं गेंदबाजों ने  अपने काम से बखूबी  अंजाम दिया। भारत  में बीच के ओवर्स में स्पिनरों की भूमिका अहम होती है   तो उन पर दबाव  रहता है ।

IND vs SA Rishabh Pant पर इस वजह से बुरी तरह भड़के लोग, सोशल मीडिया पर दिया ये रिएक्शन

इस तरह के मैचों में दबाव के बिना खेलने पर ऐसा नतीजा मिलता है । ऋषभ पंत ने आगे  बोलते हुए कहा कि गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की । मैच में युजवेंद्र चहल ने तीन  और हर्षल पटेल ने   चार विकेट  अपने नाम किए।

IND vs SA, 3rd T20I Highlights भारत-दक्षिण अफ्रीका के तीसरे टी 20 मैच के हाइलाइट्स VIDEO देखें यहां

साथ ही उन्होंने कहा कि  यह अच्छी बात  नहीं है लेकिन  अच्छी  शुरुआत के बाद नए बल्लेबाजों को आते   ही तेज खेलने में मुश्किल आती है। हम अगले मैच में     इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे । ऋषभ पंत ने आगे यह भी कहा कि हमें बल्लेबाजी करते समय 15 रन और  बनाने चाहिए थे।टीम इंडिया की जीत में   रितुराज गायकवाड़ और ईशान किशन की पारी का अहम योगदान रहा।उन्होने शानदार अर्धशतकीय पारियां  खेली । वहीं गेंदबाजों में हर्षल पटेल ने चार और युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए।