×

Breaking News टीम इंडिया का बदला कप्तान,  हार्दिक पांड्या को मिली कमान, BCCI ने किया ऐलान 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्वकप  2022 के बीच टीम इंडिया का कप्तान बदल गया है। दरअसल बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली टी  20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है ।बता दें बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली वनडे और टी20सीरीज के लिए टीम का ऐलान तो किया ही है, साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया है।

टी 20 विश्व कप के बाद भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली टी 20 सीरीज के लिए जहां हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई  है,जबकि वनडे के तहत शिखर धवन टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे । यही नहीं न्यूजीलैंड दौरे पर ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपी गई है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली,केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों की वापसी होगी।न्यूजीलैंड दौरे के लिए जो टी 20 टीम चुनी गई ,उसमें  की युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

इनमें ईशान किशन, शुभमन गिल और उमरान मलिक को मौका दिया गया है। वनडे टीम में भी स्टार युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज  अगले साल वनडे विश्व कप के लिहाज से अहम रहने वाली है । रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के तहत कप्तानी नहीं करेंगे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ करते हुए नजर आएंगे।
 

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश के लिए भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर