Breaking IPL 2022 MI vs CSK Live आज के मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने उतारीं ये प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से हो रहा है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।ऐसे में मुंबई इंडियंस टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए बड़ा लक्ष्य हासिल करना चाहेगी
Breaking IPL 2022 MI vs CSK Live चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीत लिया गेंदबाजी का फैसला
।इस सीजन में लगातार छह मैच गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। वहीं रविंद्र जडेजा की टीम छह में से पांच मुकाबले हार चुकी है और वह भी लय में लौटना चाहेगी। माना जा रहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम हार होती है तो वह मुंबई के बाद बाहर होने वाली दूसरी टीम बन सकती है। MI vs CSK हेड टू हेड आंकड़े- मुंबई और चेन्नई आईपीएल की दो सफल टीमें हैं।
IPL 2022 सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं Ruturaj Gaikwad, करेंगे ये कारनामा
मुंबई और चेन्नई जब मैदान पर होती हैं तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलती है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल में 32 बार एक दूसरे से भिड़ं चुकी हैं।इन मैचों में से 19 के तहत जहां मुंबई इंडियंस को जीत मिली , जबकि 13 मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बाजी मारी है ।
IPL 2022 ये कमजोरी डुबो रही है CSK की लुटिया, MI के खिलाफ भी बढ़ेगी मुश्किलें
पर आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है ।बता दें कि मुंबई और चेन्नई के बीच आज का मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। आपको बता दें कि इस मैदान की पिच पर ज्यादा हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते हैं। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 160-170 का स्कोर बनाी तो गेंदबाज उसे डिफेंड करने का मौका रहता है।
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (c), एमएस धोनी (w), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी