×

Breaking IPL 2022 LSG VS MI Live लखनऊ  सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 देखें यहां

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 में  37 वें मैच  के तहत   आज   लखनऊ सुपरजायंट्स और  मुंबई इंडियंस के बीच  भिड़ंत हो रही है। मुंबई  के वानखेडे़ स्टेडियम में  मैच  खेला जा रहा है, जहां मुंबई इंडिंस ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी करने फैसला लिया है। लखनऊ और  मुंबई     इस सीजन का   अपना    आठवां  मैच खेलने उतरी हैं ।  दोनों टीमें इस सीजन के तहत दूसरी बार  भिड़ंने  वाली है।

इससे पहले हुए मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस को  18रन से हराया था ।अब  मुंबई इंडियंस के पास हार का बदला लेने का मौका  रहने वाला है। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने  डेब्यू सीजन के तहत हार के साथ आगाज किया, लेकिन इसके बाद   टीम ने जबरदस्त वापसी  करते हुए लगातार तीन मैचों में विजयी परचम फहरया। लखनऊ को पांचवें मैच में  हार और छठे में जीत नसीब हुई।

 

लखनऊ सुपरजायंट्स को  अपने पिछले मैच में आरसीबी से   18 रनों से हार मिली थी । लेकिन  अब उसकी निगाहें वापसी पर हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स   8 अंकों के साथ   अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है । दूसरी  ओर पांच बार की  खिताब विजेता मुंबई इंडियंस ने 15 वें सीजन में  अभी तक  निराशजनक प्रदर्शन किया है।

मंबई इंडियंस  लगातार सात मैच गंवा चुकी है और उसे पहली जीत की तलाश है। मुंबई इंडियंस  की  प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं।मुंबई इंडिंयस पर आज के मैच के तहत भारी दबाव रहने वाला है और ऐसे में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।लखनऊ के आगे जीत दर्ज करना मुंबई के लिए आसान नहीं रहने वाला है।


लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (w), केएल राहुल (c), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह