×

Breaking IPL 2022 2nd Qualifier, RR vs RCB Live   मैच में हुआ टॉस, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में दूसरे क्वालिफायर मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स और  रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर भिड़ंत   रही हैं।दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।यहां  राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का  फैसला लिया है। आज यहां  राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में हैं जबकि बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी हैं।

Breaking IPL 2022 2nd Qualifier, RR vs RCB Live राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला
 


बता दें कि राजस्थान रॉयल्स  क्वालिफायर  1 में गुजरात टाइटंस से हार गई थी।वहीं    आरसीबी एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपजायंट्स को मात देकर यहां  पहुंची है। लीग स्टेज   के  तहत   राजस्थान ने अपने  14 मैचों में से 9 के तहत जीत दर्ज की थी ।राजस्थान रॉयल्स   18अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही थी। आरसीबी ने अपने खेले 14 मुकाबलों  में से  8 के तहत जीत दर्ज की थी । बैंगलोर की टीम  16 अंक लेकर चौथे स्थान पर रही।

IPL 2022 RCB को मात देकर RR ने रचेगी इतिहास, 14 साल बाद कर सकती ये कारनामा


आईपीएल  में दोनों टीमों के  हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है।   आईपीएल  के इतिहास में दोनों टीमों के बीच आमना -सामना  27 बार हुआ  है जिसमें13 मैच जीतकर आरसीबी ने  अपना दबदबा बनाया हुआ है ।

IPL 2022 क्वॉलिफायर 2 मैच से पहले RCB के Dinesh Karthik को मिली कड़ी, जानिए आखिर क्यों

राजस्थान को बैंगलोर के  खिलाफ इस लीग में 11 में  ही जीत मिली है।वहीं पिछले दो सीजन  में बैंगलोर ने राजस्थान को चार बार पटखनी दी है।आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत दो बार हो चुकी है जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता है।आज के मैच के तहत भी  राजस्थान रॉयल्स और  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोमांचक भिड़ंत  देखने को मिल सकती है।

टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहलम