×

Breaking IND VS SA 4th T20I Live  दक्षिण  अफ्रीका ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका   चौथे टी 20 मैच के तहत राजकोट  के  सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने -सामने हैं। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  करने का फैसला  लिया है, दोनों टीमें मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी  हैं। मौजूदा सीरीज में  दक्षिण अफ्रीका  टीम 2-1 से  आगे चल रही है।

टेंबा की  नेतृत्व  वाली दक्षिण अफ्रीका  ने  दिल्ली  में खेले  गए पहले टी 20   अंतर्राष्ट्रीय मैच में   7 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद प्रोटियाज टीम ने कटक में खेले गए दूसरे टी 20 में भी  शानदार प्रदर्शन किया और  4 विकेट से जीत दर्ज की ।भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी 20 में दामदार वापसी की और    48 रन से जीत दर्ज की।

बता दें  कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक   18  टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। भारत ने 10 मैच  जीते हैं जबकि प्रोटियाज टीम ने 8 मैच जीते हैं । दक्षिण  अफ्रीका का    भारत में    मेजबान टीम के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। दक्षिण  अफ्रीका ने भारत में सात टी 20 मैच  खेले हैं जिसमें से पांच    में  जीत  दर्ज की है

जबकि    भारत   सिर्फ दो मुकाबले  जीत सका।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ    आज यहां टीम इंडिया करो या मरो का मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाली है।ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम को सीरीज में बने रहने के लिए जीत तो दर्ज करना ही होगी।  बता दें कि भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से  जब होता है  , एक रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलती है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टेम्बा बावुमा (C), क्विंटन डी कॉक (W), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे