×

Breaking IND vs PAK T20i Asia Cup 2022 Live पाकिस्तान ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

 

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। एशिया  कप 2022 में सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान आमने -सामने हैं । दोनों  टीमों के बीच मुकाबला दुबई  इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ख़बर लिखे  जाने तक मैच में टॉस हो चुका था जहां  पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। 

 IND vs PAK Asia cup 2022 भारत -पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा 'महासंग्राम'', जानिए आज किसे मिलेगी जीत
 


दुबई के मैदानके आंकड़े यह जाहिर करते हैं कि यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसल लेने वाली टीमें फायदे में रहती हैं और उनकी जीत की संभावना भी बढ़  जाती हैं । बता दें कि लीग स्टेज के तहत ही मौजूदा  टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच इसी मैदान पर मुकाबला खेला गया था , जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना था ।

IND vs PAK टीम इंडिया में इस घातक ऑलराउंडर की होगी वापसी, पाकिस्तान के खिलाफ मचाएगा गदर

मुकाबले में पाकिस्तान को  5 विकेट से हार मिली थी। मुकाबले  में पाकिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए  19.5 ओवर में 147 रन बनाए थे । टीम के लिए  मोहम्मद रिजवान ने 42 गेंदों में  43 रन बनाए थे । इफ्तिखार अहमद ने  22 गेंदों  में 28 रन ठोके थे ।

Asia Cup 2022 SL vs AFG, Fours Highlights श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान को जमकर धुना, देखें मैच के टॉप चौके

शहनवाज दहानी ने  6 गेंदों में 16 रन की पारी खेली।वहीं भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने  सबसे  ज्यादा 4 विकेट लिए थे। वहीं हार्दिकपांड्या  ने तीन विकेट चटकाए और  अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए।वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाकर जीत हासिल की थी। भारत के लिए    विराट कोहली ने 34 गेंदों में 35 रन , वहीं  रविंद्र जडेजा ने 29गेंदों में 35 रन और  हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए थे।