×

Breaking, IND VS ENG 5th Test Live इंग्लैंड ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच  बचा हुआ  पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है।  ख़बर लिखे  जाने तक मैच में टॉस हो चुका था , जहां   इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है ।ऐसे में  भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करनी होगी।

टीम इंडिया की निगाहें पहली  पारी के तहत  बड़ा स्कोर खड़ा करने पर रहने वाली हैं।  बता दें कि आज यहां   टीम इंडिया की कमान  जसप्रीत बुमराह  के हाथों है ।दरअसल  नियमित कप्तान    रोहित शर्मा    कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से आखिरी टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बना पा  रहे हैं ।

\यही वजह है कि टीम इंडिया  की कमान  जसप्रीत बुमराह   सौंपी गई है । दूसरी ओर इंग्लैंड  का नेतृत्व  बेन स्टोक्स के हाथों  में है। भारत और इंग्लैंड  के बीच   पिछले साल खेली गई  पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच  कोरोना की वजह से नहीं हो पाया था ।

दोनों टीमों के बीच अब वह  आखिरी टेस्ट  मैच होना है।टीम इंडिया  पांच मैचों की  टेस्ट सीरीज में  2-1 से आगे है  और अगर वह    आखिरी टेस्ट को ड्रॉ भी करा लेती है तो   सीरीज को  आसानी से अपने नाम कर लेगी। दूसरी ओर  इंग्लैंड की निगाहें  आखिरी टेस्ट  मैच जीतकर सीरीज में  बराबरी करने पर  रहने वाली हैं।

 

टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (c)
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (c), सैम बिलिंग्स (w), मैटी पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन